तुम मेरी हर बात मानो
हर बार भरोसा करो
हर बार उतनी ही गर्माहट से हाथ गहो
तुम्हारे बोसे में
उतना ही तीखापन हो
हर बार
तुम चुप हो जाओ
लड़ो नहीं
यह कतई ज़रूरी नहीं
इन अपूर्णताओं के बदले में
क्या पता
हमें एक अदद ज़िन्दगी मिले एक साथ
एक दूसरे को पूरा बनाने को।
राजनीतिक प्रपोजल
राजनीतिक प्रपोजल
नियंत्रण रेखा पार कर गया है तेरा इश्क़
.
.
.
.
.
दिल अब द्विपक्षीय वार्ता करना चाहता है !!
Dur Rahakar Bhi
सुनो दूर रहकर भी तुम्हारी
हर खबर रखते हैं ….😎
.
.
.
हम तुम्हें अपने करीब कुछ
इस कदर रखते हैं….!!!😘
मैं करता रहा इंतज़ार
मैं करता रहा इंतज़ार
मुँह खोले बारीशों का…
.
.
.
एक छीट उसके जुल्फों की
तरबतर कर गयी…❤️
काग़ज़ का बदन
ये हवाएँ उड़ न जाएँ ले के काग़ज़ का बदन ,
.
.
.
दोस्तो मुझ पर कोई पत्थर ज़रा भारी रखो ।।
~राहत इंदौरी
Prem Me Padi Stri
प्रेम में पड़ी स्त्री को
तुम्हारे साथ सोने से ज्यादा अच्छा लगता है
तुम्हारे साथ जागना…!!
-अमृता प्रीतम-
Kaisi Ho
कुछ रस्में मोहोब्बत में ऐसे भी निभाई हमनें
पूछा जब कभी “कैसी हो? ”
.
.
.
कहा
“अच्छी” हमने !!
Mohalle Ka Pyar
मोहल्ले की मोहब्बत का भी अजीब फसाना है..💕
.
.
.
चार घर की दूरी है बीच में सारा जमाना है…😂🤣🤣🤣🤣
Jis Me Mohabbat Hai
समझता ही नहीं वो शख़्स,
अल्फ़ाज़ की गहराई…
हमने हर वो लफ़्ज़ कह दिया,
जिस में मोहब्बत है..!!