कड़वा सच
गरीब आदमी जमीन पर बैठ जाये
तो वो जगह उसकी औकात कहलाती है
और अगर कोई धनवान बैठ जाये तो ये उसका बड़प्पन कहलाता है!🤔
शुभ रात्रि🙏🏻
कड़वा सच
गरीब आदमी जमीन पर बैठ जाये
तो वो जगह उसकी औकात कहलाती है
और अगर कोई धनवान बैठ जाये तो ये उसका बड़प्पन कहलाता है!🤔
शुभ रात्रि🙏🏻
सिर्फ झूठ को अच्छे लहजे की जरूरत है,
सच तो हर लहजे में कड़वा ही होता है।
कुछ लोग जो पानी छानकर पीते हैं,
.
.
.
खून बिना छना पी जाते हैं
~ हरिशंकर परसाई
पुरुष रोता नहीं है पर जब वो रोता है, रोम-रोम से रोता है।
.
.
उसकी व्यथा पत्थर में दरार कर सकती है
~ हरिशंकर परसाई
धर्म चालाक आदमी का शोषण का हथियार है और भोले आदमी के लिए भाग्यवाद की अफीम
.
धर्म पर कब्ज़ा वह वर्ग कर लेता है जिसके अधिकार में उत्पादन के साधन होते हैं
~ हरिशंकर परसाई
मूर्खता से पैदा हुआ आत्मविश्वास
.
.
.
सबसे बड़ा होता है!
– हरिशंकर परसाई
भगवान पांच लड़कियों के बाद
.
.
लड़का देकर अपने होने का सबूत देता रहता है।
~ हरिशंकर परसाई
जिन्हें पसीना सिर्फ़ गर्मी और भय से आता है,
.
.
वे श्रम के पसीने से बहुत डरते हैं!
– हरिशंकर परसाई