समय जिसका साथ देता है
.
.
वो बड़े बड़ों को मात देता है।
इन दिनों ताल्लुक थोड़ा
मजबूत रखना…!
.
सुना है दिसंबर के बिछड़े
कभी नहीं मिलते….!!
#दोस्ती #दिसंबर #लफ्ज़✍️
गिरना आसान होता है, और गिराना उससे भी आसान होता है, लेकिन किसी का हाथ पकड़ कर उसे आगे बढ़ाना बहुत मुश्किल होता है ।
संस्कार इसलिए भी कम हो गए हैं बच्चों में…
.
.
पहले बुजुर्गों से सीखते थे और अब गूगल से .
इन्तज़ार मत करो
जो कहना है कह डालो
क्योंकि हो सकता है
फिर कहने का कोई अर्थ न रह जाय
~ केदारनाथ सिंह
दुनिया के साथ समस्या ये है कि बुद्धिमान लोग संदेह से भरे हैं
.
.
जबकि मूर्ख आत्मविश्वास से!
~ चार्ल्स बुकोव्स्की