आज का ज्ञान
मदद माँगने पर नहीं मिलती यहाँ
और
सलाह बिना माँगे दे जाते हैं लोग
आज का ज्ञान
मदद माँगने पर नहीं मिलती यहाँ
और
सलाह बिना माँगे दे जाते हैं लोग
जब भी किसी गरीब को हँसते हुए देखे
तो समझ लेना चाहिये कि
खुशियों का ताल्लुक दौलत से नहीं है
हर एक शख्स ने संजो रखा है अतीत अपना
ना जाने क्यों गम के बदले खुशियाँ गिरवी रख छोड़ी हैं।
किसी-किसी का सवाल इतना ख़ूबसूरत होता है कि उसका ज़वाब देना हीं फ़िज़ूल लगता है
🤣🤣🤣🤣
वो बोली मैं बहुत
खूबसूरत हूँ..! 😍😍
मैं बोला चलो फिर
अपना आधार कार्ड दिखाओ..! 😂😂
तब से नाराज है..!! 😒😒😣😂😂
लोग जब पूछते है कि…
आप क्या काम करते है..???
असल में वो हिसाब लगाते है कि…
.
.
.
आपको कितनी “इज्ज़त” देनी है..!
😝😝😝
उसका हाथ
अपने हाथ में लेते हुए मैंने सोचा
दुनिया को
हाथ की तरह गर्म और सुंदर होना चाहिए.
~ केदारनाथ सिंह
बच्चे-बचे के दिल में कोई अरमान निकलेगा
किसी के रहीम तो किसी के राम निकलेगा,
मगर उनके दिल को झाँक के देखा जाए,
तो उसमें हमारा प्यारा हिंदुस्तान निकलेगा।
#जयहिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जन गण मन का नारा
वंदे मातरम सबका प्यारा !
गणतंत्र शान है जिसकी
वो हमारा हिंदुस्तान है सबसे निराला !
सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं ! 💐🇮🇳
#हमारा_हिंदुस्तान 🤗😍