घुटन सी होने लगी उस के पास जाते हुए
मैं ख़ुद से रूठ गया हूँ उसे मनाते हुए
~अज़हर इक़बाल
घुटन सी होने लगी उस के पास जाते हुए
मैं ख़ुद से रूठ गया हूँ उसे मनाते हुए
~अज़हर इक़बाल
एक सन्त ने एक बार बताया था कि मोहब्बत सेहरी में पीये गए पानी की आखरी घूंट की जैसी होनी चाहिए जिसके बाद दूसरे घूंट की गुंजाइश ही नहीं होनी चाहिए।
एक मकाम तक आकर
उनका लौट जाना
मुड़ मुड़कर फिर आना
आकर सताना
न जाने क्यों
मेरी समझ से बाहर था
वो
कुछ कुछ इश्क़ सा था…..💕
पता नहीं क्या जादू है 👉🏻पागल शब्द में..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जमाना कहे तो गुस्सा आता है,
और लड़की कहे तो प्यार…😍😍🙈😜
😁😁😂 😂😂
अगर गिलास दूध से भरा हुआ है तो,
आप उसमे और दूध नहीं डाल सकते
लेकिन आप उसमें शक्कर डाले तो,
शक्कर अपनी जगह बना लेती है
और अपना होने का अहसास दिलाती है.
उसी प्रकार,
अच्छे लोग हर किसी के दिल में,
अपनी जगह बना लेते हैं
अति-आवश्यक सूचना
.
अगर इस बार गर्मी की छुट्टीयो में आप मेरे स्टेटस में लिखा देखें कि मैं Switzerland मे हूँ ,
और आप मुझे कहीं आस पास देख लें ,
तो इसका मतलब है
.
कि आप भी Switzerland में ही हैं .
.
खामखां बात का बतंगड़ ना बनाएं😀😀
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से याद करने…
चाय ठंडी होती गई और किस्से गरम होते गये !!
रहने दे कुछ बाते…..
यूँ ही अनकही सी..
.
.
.
कुछ जवाब तेरी-मेरी …
ख़ामोशी में अटके ही अच्छे हैं.