फासला रखिये नहीं तो मोहब्बत हो जायेगी
.
.
.
फिर किसी की अम्मा नही मानेगी …
किसी के अब्बा नहीं मानेंगे ,
फासला रखिये नहीं तो मोहब्बत हो जायेगी
.
.
.
फिर किसी की अम्मा नही मानेगी …
किसी के अब्बा नहीं मानेंगे ,
गलतियों से जुदा तू भी नही, मैं भी नही,
दोनों इंसान हैं, खुदा तू भी नही, मैं भी नहीं
तू मुझे औऱ मैं तुझे इल्जाम देते हैं मगर,
अपने अंदर झाँकता तू भी नही, मैं भी नही
गलतफमियों ने कर दी दोनो मे पैदा दूरियां
वरना बुरा तूभी नही, मैं भी नही
एक बक्त ऐसा भी आता है..
जब सब कुछ अच्छा होने के बाद भी……
मुस्कराने को दिल नहीं करता….
.
.
.
बस आजकल वही वक्त चल रहा है….
इश्क में रूठना एक अदा है,
पर रूठकर दूरी बनाना…. एक इशारा,
किसी से रूठ कर आप उनसे दूरी बनाते हो,
तो आप उन्हें परोक्ष रूप में इशारा रहे हो,
के “मैं ऐसे ही खुश हूं” ….!!
💛
जाने दीजिए साहिब…
मेरी मोहब्बत तुम्हारी समझ ना आएगी,,,
जिसने रुलाया है…
उसको गले से लगाकर रोने को जी चाहता है…!!!🖊️
कुछ लोग अपनें लम्हें सँवारने के लिए
.
.
.
.
दूसरों की सदियाँ वीरान कर देते हैं
प्रेम में टूटे हुए कुछ लोग देवालय में चढ़े फूल-से पवित्र हो जाते हैं!!
उन्हें छूने में भी लोग डरते हैं,कि कहीं उनके गन्दे हाथ उन्हें अपवित्र न कर दें!!!
#पवित्र_आत्माएं