तुम मेरी हर बात मानो
हर बार भरोसा करो
हर बार उतनी ही गर्माहट से हाथ गहो
तुम्हारे बोसे में
उतना ही तीखापन हो
हर बार
तुम चुप हो जाओ
लड़ो नहीं
यह कतई ज़रूरी नहीं
इन अपूर्णताओं के बदले में
क्या पता
हमें एक अदद ज़िन्दगी मिले एक साथ
एक दूसरे को पूरा बनाने को।
New High-tech Love Purpose
New High-tech Love Purpose
मैं तुझे “OTP” से
.
.
.
.
परमानेंट पासवर्ड बनाना चाहता हूँ
😜😝😜😝🤣😂
राजनीतिक प्रपोजल
राजनीतिक प्रपोजल
नियंत्रण रेखा पार कर गया है तेरा इश्क़
.
.
.
.
.
दिल अब द्विपक्षीय वार्ता करना चाहता है !!
जिस से मुकद्दर नही मिलता
मिलने की तरह
वो मुझसे पल भर
नही मिलता
दिल भी मिला तो
उस से मिला
जिस से मुकद्दर नही मिलता
Pagal
लोग कहते हैं की पागल का कोई भरोसा नहीं..
कोई ये नहीं समझता की ‘भरोसे’ ने ही उसे पागल किया है..
Kaisi Ho
कुछ रस्में मोहोब्बत में ऐसे भी निभाई हमनें
पूछा जब कभी “कैसी हो? ”
.
.
.
कहा
“अच्छी” हमने !!
Ajib Paheli Ishq
अजीब पहेली है इश्क…
सताता है,
सहलाता है,
हँसाता है,
रुलाता है….
दर्द देता है…
औऱ
दर्द देने वाले के हक में ही
रात सारी दुआँ पढ़वाता है।