बड़ी दिल फरेब सी है तेरी ये अदा
ना चैन लेने दे, ना ही कोई सुकून दे
जिंदगी नाव की मानिंद यूँ ही बस चलती रहे
जिंदगी नाव की मानिंद यूँ ही बस चलती रहे
मुहब्बत की आग प्यासे दिलों में जलती रहे
लहरें तो सदा #आग़ोश में लेने को मचलती है
कुछ दूर से ही नज़रों से ये नज़र मिलती रहे
याद कर लेना मुझे तुम कोई भी जब पास न हो
याद कर लेना मुझे तुम कोई भी जब पास न हो
चले आएंगे इक आवाज़ में भले हम ख़ास न हों
चलो तुम कुछ बातें याद करके हमे गले लगा लो❤️
चलो तुम कुछ बातें याद करके
हमे गले लगा लो❤️
और मैं
कुछ बातें भूलकर मुस्कुरा लेती हूँ🤗….
आँखें पढो और जानो हमारी रजा क्या है
आँखें पढो और जानो हमारी रजा क्या है
.
हर बात लफ्जों से बयान हो तो मजा क्या है😃😍😎
महके-महके से रहते हैं खुश्बू से तेरी
महके-महके से रहते हैं खुश्बू से तेरी
तुम बन के इत्र बिखर गये हो मुझमें कहीं.!!
जब भी खोला है ये माज़ी का दरीचा मैं ने
जब भी खोला है ये माज़ी का दरीचा मैं ने
कोई तस्वीर ख़यालों में नज़र आती है
~फ़रह इक़बाल