Category: <span>Hindi Status</span>

Category: Hindi Status

अकड़ जाती है मेरी जीभ

जैसे चींटियाँ लौटती हैं
बिलों में
कठफोड़वा लौटता है
काठ के पास
वायुयान लौटते हैं एक के बाद एक
लाल आसमान में डैने पसारे हुए
हवाई-अड्डे की ओर

ओ मेरी भाषा
मैं लौटता हूँ तुम में
जब चुप रहते-रहते
अकड़ जाती है मेरी जीभ
दुखने लगती है
मेरी आत्मा

केदारनाथ सिंह

#हिंदी_दिवस #hindidivas

जन-जन की भाषा है हिंदी

जन-जन की भाषा है हिंदी
भारत की आशा है हिंदी.
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है
वो मजबूत धागा है हिंदी …
हिन्दुस्तान की गौरवगाथा है हिंदी
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी…
जिसके बिना हिन्द थम जाए
ऐसी जीवनरेखा है हिंदी…
सरल शब्दों में कहा जाए तो
जीवन की परिभाषा है हिंदी…
#हिंदी_दिवस #HindiDiwas

जिस भाषा का व्याकरण अपवाद रहित है

जिस भाषा का व्याकरण अपवाद रहित है वो हिंदी,

जिसकी वर्णमाला दुनिया की सबसे व्यवस्थित वर्णमाला है वो हिंदी,

जिसकी लिपि में प्रत्येक ध्वनि के लिए एक निश्चित लिपि चिह्न का प्रयोग होता है वो हिंदी,

जिस एक भाषा की 5 उपभाषाएँ और 16 बोलियाँ हों वो हिंदी।

ऐ हिंदी हमें तुझपर गर्व है।

#Hindi #HindiDiwas

प्रेम मेरे लिए वह अंतहीन यात्रा है

प्रेम मेरे लिए वह अंतहीन यात्रा है जिसका कोई लक्ष्य नहीं!तुम भी नहीं!!

.

.

.

तुम तो वह सहयात्री हो जिसका हाथ पकड़ मैं इस शाश्वत यात्रा पर निकलना चाहता हूँ!!!