इतने भी प्यारे नही हो तुम
बस मेरी चाहत ने तुम्हे
सर पर चढ़ा रखा है।
जिंदगी नाव की मानिंद यूँ ही बस चलती रहे
मुहब्बत की आग प्यासे दिलों में जलती रहे
लहरें तो सदा #आग़ोश में लेने को मचलती है
कुछ दूर से ही नज़रों से ये नज़र मिलती रहे
तू रंज न कर मैं तुझसे नही खुद से रुठा हूँ..
मैं वो फल हूँ जो अपनो के पत्थर से टूटा हूँ..
“छूट गया हाथों से” वो मेरे
कुछ इस “कदर”
रेत “फिसलती” है जैसे “बन्द मुट्ठी से”💔…..
#उम्मीद लगाए आज भी,
तेरा करता हूं इंतज़ार.!
आओगे एक दिन पास मेरे,
जब टूटेगा विश्वास.!
मैं चाहूंगा फिर भी तुमको,
तुम रखना यह विश्वास.!
मेरा दर खुला है खुला रहेगा,
यह जानो मेरी बात.!
जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाये गये,
जुल्म भी सहा हमने, और जालिम भी कहलाये गये!!
जब कभी दर्द की तस्वीर बनाने निकले
ज़ख़्म की तह में कई ज़ख़्म पुराने निकले
~अहया भोजपुरी
कोई प्यार से जरा सी फुंक मार दे तो बुझ जाऊं…..!!
नफरत से तो तुफान भी हार गए मुझे बुझाने में….
-अज्ञात
😊🙏