Category: <span>Heart Broken Shayari</span>

Category: Heart Broken Shayari

जिंदगी नाव की मानिंद यूँ ही बस चलती रहे

जिंदगी नाव की मानिंद यूँ ही बस चलती रहे
मुहब्बत की आग प्यासे दिलों में जलती रहे
लहरें तो सदा #आग़ोश में लेने को मचलती है
कुछ दूर से ही नज़रों से ये नज़र मिलती रहे

मैं वो फल हूँ जो अपनो के पत्थर से टूटा हूँ

तू रंज न कर मैं तुझसे नही खुद से रुठा हूँ..

मैं वो फल हूँ जो अपनो के पत्थर से टूटा हूँ..

उम्मीद लगाए आज भी

#उम्मीद लगाए आज भी,
तेरा करता हूं इंतज़ार.!

आओगे एक दिन पास मेरे,
जब टूटेगा विश्वास.!

मैं चाहूंगा फिर भी तुमको,
तुम रखना यह विश्वास.!

मेरा दर खुला है खुला रहेगा,
यह जानो मेरी बात.!

नफरत से तो तुफान भी हार गए मुझे बुझाने में

कोई प्यार से जरा सी फुंक मार दे तो बुझ जाऊं…..!!

नफरत से तो तुफान भी हार गए मुझे बुझाने में….
-अज्ञात

😊🙏