वो अपनी नाराजगी कुछ यूँ जाहिर करती है
जब भी नाराज़ होती है
#तुम से #आप कहने लगती है 😍
💞
वो अपनी नाराजगी कुछ यूँ जाहिर करती है
जब भी नाराज़ होती है
#तुम से #आप कहने लगती है 😍
💞
खुशी के माहौल में भी मेरा लिखा पढ़कर रो पड़ो
.
.
.
.
तो समझ लेना कि मैं अब भी जिंदा हूँ तुममे !!
ज़िंदगी ख़राब होगी तो चलेगा.. ✔
बस…
.
.
.
फ़ोन ख़राब नहीं होना चाहिये!
🤣📱📲 👈🏼😝😝😝
एक हिचकी आए तो -I Miss U. !
2 हिचकी आए तो- I Care for U. !
3 आए तो – I Want meet U ?
अगर ज्यादा बार हिचकी आए तो मेरे भरोसे मत रहना पानी पी लेना
😝😝😝😝😝😝
दिल कर रहा किसी को परेशान करूँ ☹️
.
.
.
.
बस पता चल जाए, कि सुकून से कौन
जी रहा है 😐
तुम जलन से इतना भागती क्यों हो?
.
.
.
प्रेम है तो जलन भी होगी, जलन होना इंसान होने और प्रेम में होने, दोनों का सबूत है
इतना सस्ता कभी नहीं रहा था मैं ।।
.
.
.
.
वो तो उसी के लिये रियायत ज्यादा थी।।
तुम मेरी हर बात मानो
हर बार भरोसा करो
हर बार उतनी ही गर्माहट से हाथ गहो
तुम्हारे बोसे में
उतना ही तीखापन हो
हर बार
तुम चुप हो जाओ
लड़ो नहीं
यह कतई ज़रूरी नहीं
इन अपूर्णताओं के बदले में
क्या पता
हमें एक अदद ज़िन्दगी मिले एक साथ
एक दूसरे को पूरा बनाने को।