हक
दिया था तुम्हें…
हाथ पकड़ कर
रोक लेने का मुझे…
पर तुम्हारी खामोशी ने
पल में पराया कर दिया…!!
Ajib Paheli Ishq
अजीब पहेली है इश्क…
सताता है,
सहलाता है,
हँसाता है,
रुलाता है….
दर्द देता है…
औऱ
दर्द देने वाले के हक में ही
रात सारी दुआँ पढ़वाता है।
Jis Me Mohabbat Hai
समझता ही नहीं वो शख़्स,
अल्फ़ाज़ की गहराई…
हमने हर वो लफ़्ज़ कह दिया,
जिस में मोहब्बत है..!!
Wo Bik Chuke The
वो बिक चुके थे
जब खरीदने के काबिल हुए हम ……
ज़माने गुजर गए …
हमे अमीर होते होते……!!
Ishq Bhi Shayad Waisa Hi Hai
मेरे घर की छत के ऊपर एक छोटी छत है, वहाँ का रास्ता एक कच्ची सीढ़ी से हो कर जाता है, जिसे बचपन में हम चढ़ तो आसानी से जाते थे, पर उतरने में डर लगता था। यह इश्क़ भी शायद वैसा ही है।
– आयुष्मान खुराना
Jisake Jindagi Me Dard Hai
प्यार किसी ऐसे से करो जिसकी ज़िन्दगी में दर्द हो
.
.
.
क्यूकी वो इंसान कभी धोखा नहीं दे सकता…..