Author: <span>status.amitkumarsachin.com</span>

Author: status.amitkumarsachin.com

नेता जब ज्यादा बड़ा हो जाता है

राजनीति मे मैने एक बात बारीकी से गौर की है

नेता जब ज्यादा बड़ा हो जाता है तो उसे राज्यपाल बना देते है

.

.

.

अगर और बड़ा हो जाये तो राष्ट्रपति

बिहारी मीटिंग

बिहार के कुछ भैया लोगों की मीटिंग हुई।
मुद्दा था स्वतंत्रता संग्राम !!
समस्या ये कि बिहार को भारत से आज़ाद कैसे कराया जाय।
भैया बसेसर : आज़ाद कराना कौनो मुसकिल काम नाहीं । पर हम बिहार का बिकास कैसन करेंगे ई सोचनेवाली बात है।
भैया देवीदीन : एक काम करते हैं। हम लोग मिल कर अमरीका पर हमला कर देंगे।
भैया चिरौंजीलाल : अरे इ का भैया? अमरीका पर हमला !! ऊ से का होई ??
देवीदीन : अरे भैया !! जैसन हम लोग हमला करेंगे,
अमरिका हमको हरा देगा।
और हमारे राज्य पर कब्ज़ा कर लेगा।
फिर कायदे से हम लोग अमरिका के ही नागरिक कहलायेंगे।
ऊ खुद्दे अपना डेव्लापमेंट करता ही रहता है..
हमरा भी सत्थे हो जायेगा!
भैया राघो : अरे वाह भैया !!
फिर तो कौनो वीसा न पासपोर्ट !
अपना सब रुपैया डालर बन जायेगा। मेम से सादी करेंगे।
लड़के अंग्रेजी बोलेंगे।
किनारे बैठे फूफा जी चुप थे।”
का फूफा तुम कछु नहीं बोल रहे हो ?”
फूफा : “अरे हम ये सोच रहा हूँ की अगर
हमले में हम लोग जीत गए तो अमरिका का क्या होगा!”