प्रेम में पड़ा पुरुष अक्सर
अपने परिवार के चक्कर में
.
.
मामा बन जाता है…😂😂
प्रेम में पड़ा पुरुष अक्सर
अपने परिवार के चक्कर में
.
.
मामा बन जाता है…😂😂
एक भी Girlfriend नहीं है
आप ही बताओ
.
.
भींगी भींगी सड़को पे मैं किसका इंतजार करुं 🙄😒
– एक घनघोर सिंगल बेरोजगार की कलम से
पंडित जी ने कुंडली मिलाई..
*३६ के ३६ गुण मिल गये।* 📜✔️
लड़के वालों ने मना कर दिया।
लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे:
*”जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?”*
लड़के वाले:
*”हमारा लड़का बिलकुल लफ़ंगा है, अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?”*
😂😂😂
अगर आप बैंक से लोन लेते है तो 30 साल तक भी चुकाना पड़ सकता है
लेकिन
अगर आप बैंक लूटते हैं तो 10 साल में ही बाहर आ सकते है 🙄😁
इस प्रकार की विभिन्न सलाहों के लिए बने रहें मेरे साथ😂😂
सब्ज़ी बेचकर ” Hero Splendor”🏍
लेने की सोच लेना,
लेकिन कभी
” Network Marketing” जॉइन कर
BMW🚘लेने की मत सोचना..!
😝😂😝😂
होटल में जिस गरम पानी में निम्बू🍋निचोड़ कर हाथ धोया करते थे….👇
.
.
.
आजकल सुबह शाम पी रहे है..!!
😝😝😝
“मै एक मज़दूर हूँ।
जिस दिन कुछ लिख न लूँ,
उस दिन मुझे रोटी खाने का कोई हक नहीं।”
#प्रेमचंद
दिन प्रति दिन खुद में ही खोता जा रहा हूँ मैं
.
.
.
तुम्हारी मोहब्बत में जीडीपी होता जा रहा हूँ मैं
मोदी जी को शिक्षा क्षेत्र पर इसलिये भी ध्यान देना चाहिए
.
.
ताकि युवा सड़क 2 के ट्रेलर और मन की बात में फर्क समझ सके।
#कटाक्ष
IPL चालू है मैदान मे दर्शक एक भी नहीं है,
मगर ….
.
.
.
चौके पे दर्शको के चिल्लाने की आवाज,
पता नहीं कहाँ से आ रही है..!!