Year: <span>2020</span>

Year: 2020

तू जनवरी सी …

तू जनवरी सी …
मैं दिसम्बर सा …

.
तू मुझसे दूरी 12 महीनो की रखती हैं..

.
और मैं तुझसे दूरी एक दिन की भी नहीं ….

कब बड़ा होगा रे तू

जब पापा मारते हैं तो मम्मी
कहती हैं….
“रहने दीजिये
लड़का बड़ा हो गया हैं……”

और जब ख़ुद मारती हैं तो
कहती हैं…
“कब बड़ा होगा रे तू….!!”
😂😂😂

पंडित जी ने कुंडली मिलाई..

पंडित जी ने कुंडली मिलाई..

*३६ के ३६ गुण मिल गये।* 📜✔️

लड़के वालों ने मना कर दिया।

लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे:

*”जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?”*

लड़के वाले:

*”हमारा लड़का बिलकुल लफ़ंगा है, अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?”*

😂😂😂

अगर आप बैंक से लोन लेते है तो 30 साल तक

अगर आप बैंक से लोन लेते है तो 30 साल तक भी चुकाना पड़ सकता है

लेकिन

अगर आप बैंक लूटते हैं तो 10 साल में ही बाहर आ सकते है 🙄😁

इस प्रकार की विभिन्न सलाहों के लिए बने रहें मेरे साथ😂😂