तू जनवरी सी …
मैं दिसम्बर सा …
.
तू मुझसे दूरी 12 महीनो की रखती हैं..
.
और मैं तुझसे दूरी एक दिन की भी नहीं ….
तू जनवरी सी …
मैं दिसम्बर सा …
.
तू मुझसे दूरी 12 महीनो की रखती हैं..
.
और मैं तुझसे दूरी एक दिन की भी नहीं ….
🍁|| लोग नए साल में बहुत कुछ नया मांगेंगे
.
.
पर मुझे वही पुराना तुम्हारा साथ चाहिए ||🍁
#HappyNewYear
इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है,
.
.
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
~ ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम
बड़े भोले होते हैं वो लोग,
जो Dream 11 🏏से करोड़पति
.
बनने के सपने देखते हैं…!!
🤣🤣🤣
couple challenge इसलिए चलाया गया था….👫
ताकि
जिनकी शादी lockdown में हुई है…..
.
उनकी मुंह दिखाई हो जाए😍🙈👌
जब पापा मारते हैं तो मम्मी
कहती हैं….
“रहने दीजिये
लड़का बड़ा हो गया हैं……”
और जब ख़ुद मारती हैं तो
कहती हैं…
“कब बड़ा होगा रे तू….!!”
😂😂😂
प्रेम में पड़ा पुरुष अक्सर
अपने परिवार के चक्कर में
.
.
मामा बन जाता है…😂😂
एक भी Girlfriend नहीं है
आप ही बताओ
.
.
भींगी भींगी सड़को पे मैं किसका इंतजार करुं 🙄😒
– एक घनघोर सिंगल बेरोजगार की कलम से
पंडित जी ने कुंडली मिलाई..
*३६ के ३६ गुण मिल गये।* 📜✔️
लड़के वालों ने मना कर दिया।
लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे:
*”जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?”*
लड़के वाले:
*”हमारा लड़का बिलकुल लफ़ंगा है, अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?”*
😂😂😂
अगर आप बैंक से लोन लेते है तो 30 साल तक भी चुकाना पड़ सकता है
लेकिन
अगर आप बैंक लूटते हैं तो 10 साल में ही बाहर आ सकते है 🙄😁
इस प्रकार की विभिन्न सलाहों के लिए बने रहें मेरे साथ😂😂