Month: <span>August 2019</span>

Month: August 2019

तुम मेरी हर बात मानो

तुम मेरी हर बात मानो
हर बार भरोसा करो
हर बार उतनी ही गर्माहट से हाथ गहो
तुम्हारे बोसे में
उतना ही तीखापन हो
हर बार
तुम चुप हो जाओ
लड़ो नहीं
यह कतई ज़रूरी नहीं
इन अपूर्णताओं के बदले में
क्या पता
हमें एक अदद ज़िन्दगी मिले एक साथ
एक दूसरे को पूरा बनाने को।

सास ने नयी बहू से पूछा

सास ने नयी बहू से पूछा…
बेटा तुम्हे रसोई में क्या क्या आता है…??

बहू ने कहा…मां जी मुझे रसोई में आलस आता है…. पसीना आता है…

और चक्कर तो बहुत ही आते हैं…😫
😝😝😝😝😝