“सुन लेने से”
कितने सारे सवाल सुलझ जाते हैं,
“सुना देने से”
हम फिर से वही उलझ जाते हैं!
पायल बेचकर उसने लगवाए थे
मेरे गिटार में नए तार
अब तारों को छेड़ता हूँ
तो छम-छम की आवाज़ आती है
Dear #Soulmate
लाजमी तो नहीं, मुझे हर वक़्त याद करो…
बिल्कुल ही भूल जाओ, ये तो जुल्म है ना…!!!
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से याद करने…
चाय ठंडी होती गई और किस्से गरम होते गये !!
काश तुम पूछो की मुझसे क्या चाहिये,
मैं पकडू बस तेरा हाथ और कहूँ
सिर्फ तेरा साथ चाहिये…
मत देख कोई शख्स गुनाहगार है कितना,
बल्कि,
यह देख, तेरे साथ वफादार है कितना…
बाहर जाकर सेल्फी लेना मजबूरी हो गया है
खुश दिखना, खुश रहने से जरूरी हो गया है,