मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना
यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है
~ बशीर बद्र
मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना
यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है
~ बशीर बद्र
प्रेम में पड़ा पुरुष अक्सर
अपने परिवार के चक्कर में
.
.
मामा बन जाता है…😂😂
नशा था उसकी झूठी बातों में
.
.
.
.
वह वक़्त गुजारते रहे,और हम आदी होते गये
ना खूबसूरत…
ना अमीर…
ना शातिर बनाया था.
.
.
मेरे खुदा ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था..😐
प्रेम…
किसी दीवार पे लगी खूँटी
पे टंगी शर्ट नहीं है,
जिसे आप जब चाहे पहन लो
या जब चाहे फिर खूँटी पे टांग दो।
💕💕💕💕💕💕
आप प्रेम में हो,
तो निरंतर प्रेम में हो,
दिखावे के लिये आप शायद बोल भी दो
की प्रेम नहीं है,
पर आपका मन और दिल
जानता है, सत्य क्या है।
💕💕💕💕💕💕
वाइफ : आपको अरेंज मैरिज और लव
मैरिज का मतलब पता हैं?
हस्बैंड: हाँ पता हैं
अरेंज मैरिज : आप जब चल रहे हो तभी
अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज
मैरिज हैं |
और
लव मैरिज : आप सांप खोजते हैं और उसके
सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले – ले
काट ले, लव मैरिज हैं 😊😊😊😊😊😊😊
मेरी तो बस एक छोटी सी ख्वाहिश है.
की….
तुम्हारी कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे…..
तुमने तो फिर भी सीख लिए दुनिया के चाल चलन…
हम तो कुछ भी ना कर सके बस मुहब्बत के सिवा !!