मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना
यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है
~ बशीर बद्र
मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना
यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है
~ बशीर बद्र
शादी शुदा मर्द ज्यादातर राशिफल नही पढ़ते…
वो तो रसोई से चाय के लिए अदरक कूटने
की आवाज से अंदाज़ा लगा लेते है कि
उनका आज का दिन कैसा रहेगा
😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣🤣😂
#एक शोध
शादी के फंक्शन में…👇🏻
.
.
.
अब महिलाएं बच्चों का नहीं,
पति का ज्यादा ध्यान रखती हैं…!!
😂😜😉
पत्नि कह रही है..
“फ्री बैठे हो तो कपड़े ही धो डालो”
“नही तो में धो डालूंगी”
अब क्या समझूं..
क्या धोना चाहती है वो ?!! 🤢
😂😂😂😂😂😂
स्वाद और विवाद
दोनों को छोड़ देना चाहिए
स्वाद छोड़ो
तो शरीर को फायदा,
विवाद छोड़ो
तो संबंधों को फायदा
बीवी का हाथ का खाना और
उसके मायके के सबंधों के बारे मेंं
शादी के बाद पतियों को
ऐसे खयाल आने लगतें हैं! 😜
😂😂😂😂😂😂
प्रेमिकाएँ पत्नियाँ होना चाहती रहीं…
और पत्नियाँ प्रेमिकाएँ….
.
.
.
कोई पुरुष किसी स्त्री को शायद पूरा मिला ही नहीं…
Teacher : संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?
Student : गुरूजी संस्कृत तो छोड़िये, किसी भी भाषा में पत्नी को “कुछ नहीं कह सकते”
जान है तो जहांन है
भाषाएँ तो ऊपरी ज्ञान है
😂😂😂😂😂😂😂😂
घर में पति की जूठन खाने वाली
स्त्रियां, चीखती है मन ही मन में
जब होता है अहसास उसे,
बिस्तर के जूठन होने का…!!
वें सहम कर हट जाती है पीछे
औऱ झोंक देती है मन को,
रसोई के चूल्हें में..!!
💛💙