Tag: <span>deshbhakti</span>

Tag: deshbhakti

स्वतंत्रता दिवस की अनंत शुभकामनायें

केसरिया हो जोश अंग में
खेत खेत हरियाली हो ,
सुजलां सफलां मेक इन इंडिया
डिजीटल गांव में लाली हो ।
स्वतंत्रता दिवस की अनंत शुभकामनायें ।

#IndependenceDayIndia

आओ मेहनत को अपना ईमान बनायें

आओ मेहनत को अपना ईमान बनायें
अपने हाथों को अपना भगवान बनायें
राम की इस धरती को गौतम की भूमी को
सपनों से भी प्यारा हिंदुस्तान बनायें
नया खून है नई उमंगें,
अब है नई जवानी
हम हिन्दुस्तानी …
🇮🇳Happy 🇮🇳
🇮🇳independence 🇮🇳
🇮🇳Day🇮🇳

मैं आज़ादी का त्यौहार हूँ

तिनका-तिनका
जिसका जल उठे
वो आग की फुहार हूँ

न कल झुका-न कल झुकूंगा
मैं हिम्मत का एक पहाड़ हूँ

हिन्दी भी हूँ-उर्दू भी हूँ
हर धर्म का संसार हूँ

मन्दिर में हूँ-मस्ज़िद में हूँ
हर शख़्स का मैं प्यार हूँ

भारत है मेरी आन-बान
मैं आज़ादी का त्यौहार हूँ

#IndiaIndependenceDay

जूते की अभिलाषा

चाह नही मैं ब्रांडेड होकर अपने जीवन पर इतराऊँ

चाह नही मैं विश्व सुंदरी के , पग में पहना जाऊँ

चाह नही दूल्हे के पग में रह, साली को ललचाऊँ

चाह नही धनीको के चरणों मे , हे हरि मैं डाला जाऊँ

ए सी में रहूँ कालीन पर घूमूं , और अपने भाग्य पर इठलाऊँ

मुझे निकाल कर पैरों से ,

उस मुँह पर तुम देना फेंक

जिस मुँह से भी निकल रहे हो , देशद्रोह के शब्द अनेक

बच्चे-बचे के दिल में कोई अरमान निकलेगा

बच्चे-बचे के दिल में कोई अरमान निकलेगा
किसी के रहीम तो किसी के राम निकलेगा,
मगर उनके दिल को झाँक के देखा जाए,
तो उसमें हमारा प्यारा हिंदुस्तान निकलेगा।
#जयहिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳