बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते
इनको तू बेकार न कर
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर।
जिस चीज की जरूरत नहीं है वो खरीदोगे
जिस चीज की जरूरत नहीं है वो खरीदोगे
तो
जो जरूरी है वो बेचना पड़ेगा
:- चाणक्य
🙏🙏🙏
सलाह बिना माँगे दे जाते हैं लोग
आज का ज्ञान
मदद माँगने पर नहीं मिलती यहाँ
और
सलाह बिना माँगे दे जाते हैं लोग
खुशियों का ताल्लुक दौलत से नहीं है
जब भी किसी गरीब को हँसते हुए देखे
तो समझ लेना चाहिये कि
खुशियों का ताल्लुक दौलत से नहीं है
हर एक शख्स ने संजो रखा है अतीत अपना
हर एक शख्स ने संजो रखा है अतीत अपना
ना जाने क्यों गम के बदले खुशियाँ गिरवी रख छोड़ी हैं।
लोग जब पूछते है कि…
लोग जब पूछते है कि…
आप क्या काम करते है..???
असल में वो हिसाब लगाते है कि…
.
.
.
आपको कितनी “इज्ज़त” देनी है..!
😝😝😝
बुद्धिमान व्यक्तियों की प्रंशसा की जाती है
“बुद्धिमान व्यक्तियों की प्रंशसा की जाती है; धनवान व्यक्तियों से ईर्ष्या की जाती है; बलशाली व्यक्तियों से डरा जाता है, लेकिन विश्वास केवल चरित्रवान व्यक्तियों पर ही किया जाता है।”
अल्फ्रेड एडलर
किसी की पहली पसंद से ले कर
किसी की पहली पसंद से ले कर
.
.
.
.
.
किसी के आखरी ख़्वाईश तक का सफर है ज़िन्दगी…
मजबूत हैं मगर फिर भी टूट जाते हैं
मजबूत हैं मगर फिर भी टूट जाते हैं…
अपनों का अजनबी लहजा बहुत तकलीफ देता है…!!
#Shayari