मैं इतिहास था विवादित रहा
.
.
.
वो भूगोल थी सो बदल गयी !!
चेहरा खूबसूरत हैं तो आशिक़ों की कमी नहीं
.
.
.
.
तलाश उनकी हैं जो झुर्रियों को भी दिल से चूमे
किसी को चाहना तो
इतनी शिद्दत से चाहना की
उसके जाने के बाद
तुम्हारी कविताएँ
मोहताज न रहें
किसी समीक्षक की
किसी प्रशंसक की….
~ रचित दीक्षित
कभी लफ़्ज़ों में मत ढूँढना…
मेरे इश्क का वजूद…
.
.
मैं उतना नहीं लिख पाता…
जितना महसूस करता हुँ…
प्रेम मेरे लिए वह अंतहीन यात्रा है जिसका कोई लक्ष्य नहीं!तुम भी नहीं!!
.
.
.
तुम तो वह सहयात्री हो जिसका हाथ पकड़ मैं इस शाश्वत यात्रा पर निकलना चाहता हूँ!!!
मैं करता रहा इंतज़ार
मुँह खोले बारीशों का…
.
.
.
एक छीट उसके जुल्फों की
तरबतर कर गयी…❤️
प्यार किसी ऐसे से करो जिसकी ज़िन्दगी में दर्द हो
.
.
.
क्यूकी वो इंसान कभी धोखा नहीं दे सकता…..
एक मकाम तक आकर
उनका लौट जाना
मुड़ मुड़कर फिर आना
आकर सताना
न जाने क्यों
मेरी समझ से बाहर था
वो
कुछ कुछ इश्क़ सा था…..💕
New Year Resolution of Heart Broken Aashiq
.
.
.
आज के बाद किडनी दे दूंगा
किसी को पर
दिल नहीं दूंगा .😜……