Whatsapp Facebook StatusJokes,Shayari,Quotes

Whatsapp Facebook StatusJokes,Shayari,Quotes

भूख इन्सान को ग़द्दार बना देती है

तन की हवस मन को गुनहगार बना देती है
बाग के बाग़ को बीमार बना देती है
भूखे पेटों को देशभक्ति सिखाने वालो
भूख इन्सान को ग़द्दार बना देती है

~ गोपालदास “नीरज”

बिस्तर के जूठन होने का

घर में पति की जूठन खाने वाली
स्त्रियां, चीखती है मन ही मन में
जब होता है अहसास उसे,
बिस्तर के जूठन होने का…!!

वें सहम कर हट जाती है पीछे
औऱ झोंक देती है मन को,
रसोई के चूल्हें में..!!

💛💙

प्यार जताने के बहुत मार्ग हैं

चूम लेते
किसी खिलते हुए फूल को!
या सहला देते
किसी पेड़ की पीठ!

कर देते
थोड़ी सी गिदगिलियां
बूढ़की दादी को!
या पास बैठकर
सुन लेते कोई पुराना किस्सा
चुपचाप बैठे दादाजी से!

प्यार पाने के
प्यार जताने के
कितने मार्ग हैं मित्र
और तुम उदास बैठे हो!

~ नरेश गुर्जर

जो ‘अस्त’ होता है उसका ‘उदय’ होना भी तय है

दुनिया कहती है जिसका ‘उदय’ होता है उसका ‘अस्त’ होना तय है लेकिन “#छठ_महापर्व ” सिखाता है़

.

.

.

जो ‘अस्त’ होता है उसका ‘उदय’ होना भी तय है
#chhathpuja #chhathpuja2019 #chhathparv #Chhath https://t.co/PxYJKAWbgc