रिश्तों को कभी धोखा मत दो,
पसंद ना आऐ तो उसे पूर्णविराम कर दो
चर्चा मेरे बुराई पे हो
मेरी ख़ूबीयो पर तो…..
यहाँ सब खामोश रहते हैं ..
चर्चा मेरे बुराई पे हो तो…
गूँगे भी बोल पड़ते हैं …
किसी ने चाहा भी न होगा तुम्हे
इतना तो
किसी ने चाहा भी न होगा तुम्हे,
जितना मैंने
सिर्फ…… सोचा
है तुम्हे
मैं मर गई थी क्या
पत्नीयां चाहती हैं कि पति उन पर मरें 😉🙃
जब पति उन पर मरते हैं
तो कहती हैं
परे जा के मर 🤔🤔
जब पति परे जा कर मरते हैं
तो कहती हैं हाय
मैं मर गई थी क्या 😜😜😁😁
पहले लोग घर “लोकेशन” देखकर लेते थे
🙋 सनातन सत्य 🙋
पहले लोग घर “लोकेशन” देखकर लेते थे,
.
.
.
.
.
.
अब “पड़ोसन” देखकर लेते हैं 😜😂
दिल में लोग जगह नहीं देते..
आशियाने बनें भी
तो कहाँ जनाब…
जमीनें महँगी हो चली हैं
और
दिल में लोग जगह नहीं देते..
खुश किस्मत होते है वो
खुश किस्मत होते है वो जो तलाश बनते है किसी की,
वरना पसंद तो कोई भी किसी को भी कर लेता है..