एक बक्त ऐसा भी आता है..
जब सब कुछ अच्छा होने के बाद भी……
मुस्कराने को दिल नहीं करता….
.
.
.
बस आजकल वही वक्त चल रहा है….
एक बक्त ऐसा भी आता है..
जब सब कुछ अच्छा होने के बाद भी……
मुस्कराने को दिल नहीं करता….
.
.
.
बस आजकल वही वक्त चल रहा है….
जाने दीजिए साहिब…
मेरी मोहब्बत तुम्हारी समझ ना आएगी,,,
जिसने रुलाया है…
उसको गले से लगाकर रोने को जी चाहता है…!!!🖊️
कुछ लोग अपनें लम्हें सँवारने के लिए
.
.
.
.
दूसरों की सदियाँ वीरान कर देते हैं
खुशी के माहौल में भी मेरा लिखा पढ़कर रो पड़ो
.
.
.
.
तो समझ लेना कि मैं अब भी जिंदा हूँ तुममे !!
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है …
.
.
.
.
कुछ मजबूरियां , मोहब्बत से भी गहरी होती है ,
प्रेम में टूटे हुए कुछ लोग देवालय में चढ़े फूल-से पवित्र हो जाते हैं!!
उन्हें छूने में भी लोग डरते हैं,कि कहीं उनके गन्दे हाथ उन्हें अपवित्र न कर दें!!!
#पवित्र_आत्माएं
मिलने की तरह
वो मुझसे पल भर
नही मिलता
दिल भी मिला तो
उस से मिला
जिस से मुकद्दर नही मिलता