Category: <span>Love Shayari</span>

Category: Love Shayari

हाथ की तरह गर्म और सुंदर होना चाहिए

उसका हाथ
अपने हाथ में लेते हुए मैंने सोचा
दुनिया को
हाथ की तरह गर्म और सुंदर होना चाहिए.

~ केदारनाथ सिंह

ज़रा सी देर को तुम अपनी आँखें दे दो मुझे

ज़रा सी देर को तुम अपनी आँखें दे दो मुझे
ये देखना है कि मैं तुम को कैसा लगता हूँ

=मुईन शादाब

दुआ करों मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ

दुआ करों मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ,
तुम्हे भी देख सकूँ, खुद को भी संभाल सकूँ।

– निदा फाजली