कुछ लोग अपनें लम्हें सँवारने के लिए
.
.
.
.
दूसरों की सदियाँ वीरान कर देते हैं
कुछ लोग अपनें लम्हें सँवारने के लिए
.
.
.
.
दूसरों की सदियाँ वीरान कर देते हैं
मुझे पसंद हैं
धूसर कत्थई होंठ
बिन काजल बड़ी आंखें
पसीने से धुला चमकता चेहरा
ख़ुश्क लहराते बाल
सादे कपड़े
भोली बातें
क्योंकि मैं
देह से परे रहकर
तुम्हारी आत्मा को चूमना चाहता हूं ।
माँ आ गयी बाद में बात करते हैं से लेकर …
.
.
.
.
माँ “वो आ गए ” बाद में बात करते है तक का सफर ही इश्क़ है ….
प्रेम मेरे लिए वह अंतहीन यात्रा है जिसका कोई लक्ष्य नहीं!तुम भी नहीं!!
.
.
.
तुम तो वह सहयात्री हो जिसका हाथ पकड़ मैं इस शाश्वत यात्रा पर निकलना चाहता हूँ!!!
वो कहने लगे हम उम्र में बड़े हैं तुमसे…
.
.
.
तो हमने कहा तुम थोड़ा ज़्यादा प्यार कर लेना….!!
प्यार होना चाहिए मगर कैसा प्यार चाहिए!
प्यार ऐसा हो कि बस उसे एक नज़र देख ले और फिर कुछ देखने का मन करे. कि एक बार उसके गले से लिपट कर रो लें तो तमाम उम्र रोने की हसरत न करे. कि जिस शहर, जिस गली में उस से मिल ले वो शहर, वो गली हमारी गली हो जाए.
कि जब भी गुज़रों उन रास्तों से जिन पर कभी साथ चले थे तो उसका वहाँ होना महसूस हो सके. कि उसके बदन की ख़ुशबू वहाँ की फ़िज़ाओं से घुलता हुआ तुम में उतरता सा लगे. कि उसका नहीं होना भी होना सा लगे. हमेशा के लिए. हमेशा के लिए.
New High-tech Love Purpose
मैं तुझे “OTP” से
.
.
.
.
परमानेंट पासवर्ड बनाना चाहता हूँ
😜😝😜😝🤣😂
राजनीतिक प्रपोजल
नियंत्रण रेखा पार कर गया है तेरा इश्क़
.
.
.
.
.
दिल अब द्विपक्षीय वार्ता करना चाहता है !!
नशा था उसकी झूठी बातों में
.
.
.
.
वह वक़्त गुजारते रहे,और हम आदी होते गये