मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना
यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है
~ बशीर बद्र
मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना
यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है
~ बशीर बद्र
दिन प्रति दिन खुद में ही खोता जा रहा हूँ मैं
.
.
.
तुम्हारी मोहब्बत में जीडीपी होता जा रहा हूँ मैं
सिर्फ झूठ को अच्छे लहजे की जरूरत है,
सच तो हर लहजे में कड़वा ही होता है।
बेचैन आँखो में ये कैसी नमी हैं
हाथ में #चाय हैं मगर
.
.
साथ पीने वाली की कमी हैं..!!
कितनी ही इलायचियां पीस कर डालीं,
.
.
.
बग़ैर तेरे चाय में महक है ना लज्ज़त है…!! ❤️
फुर्सत मिली तो आयेंगे
और पियेंगे ज़रूर…
.
.
.
सुना है #चाय बनाती हो
तो गली महक उठती है…
मेरे हाथ अक्सर एक हाथ तलाशा करते है,
तुझसे गुजरे है, तेरा साथ तलाशा करते है
गालियां, वो सड़के, इश्क़ में थी सनी – सनी ,
ओस की बूंदों में वही रात तलाशा करते है
© नेहा नूपुर
मैं तुम्हारा नाम पुकारूँ
तुम महक-महक जाओ
मैं बनाऊं एक कविता
तुम कलाम की स्याही बन जाओ
–नेहा नूपुर
शादीशुदा लोगो के लिए वेलेंटाइन डे
बालों के डेंड्रफ जैसा है,
आता है जाता है,
लेकिन वो कुछ उखाड़ नहीं पाते
🤣🤣🤣🤣😁😁😁😁