खूबसूरती न सूरत में है…
न लिबास में है…
निगाहें जिसे चाहे…
उसे हसीन कर दें…
इतना तो
किसी ने चाहा भी न होगा तुम्हे,
जितना मैंने
सिर्फ…… सोचा
है तुम्हे
अगर है किसी मे टूटने की हिम्मत है…
तो मुबारक हो..इश्क़ कर लीजिये..
#बज़्म
मेरी तो बस एक छोटी सी ख्वाहिश है.
की….
तुम्हारी कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे…..
आशियाने बनें भी
तो कहाँ जनाब…
जमीनें महँगी हो चली हैं
और
दिल में लोग जगह नहीं देते..
तेरे होंठो को देखा तो एक बात उठी जहन में
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे, जो इनसे होकर गुजरते है