एक ऐसा डॉक्टर
जिसे डिग्री की ज़रुरत नहीं होती
.
.
.
वो है ” माँ “
एक मकाम तक आकर
उनका लौट जाना
मुड़ मुड़कर फिर आना
आकर सताना
न जाने क्यों
मेरी समझ से बाहर था
वो
कुछ कुछ इश्क़ सा था…..💕
अगर गिलास दूध से भरा हुआ है तो,
आप उसमे और दूध नहीं डाल सकते
लेकिन आप उसमें शक्कर डाले तो,
शक्कर अपनी जगह बना लेती है
और अपना होने का अहसास दिलाती है.
उसी प्रकार,
अच्छे लोग हर किसी के दिल में,
अपनी जगह बना लेते हैं
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से याद करने…
चाय ठंडी होती गई और किस्से गरम होते गये !!
रहने दे कुछ बाते…..
यूँ ही अनकही सी..
.
.
.
कुछ जवाब तेरी-मेरी …
ख़ामोशी में अटके ही अच्छे हैं.
कैसे भूलेगी वो मेरी बरसोंकी चाहत को…
.
.
.
.
दरिया अगर सूख भी जाये तो रेत से नमी नहीं जाती…
नजाकत तो देखिये, की सूखे पत्ते ने डाली से कहा ..
.
.
.
चुपके से अलग करना वरना लोगो का रिश्तों से भरोसा उठ जायेगा….