सिर्फ झूठ को अच्छे लहजे की जरूरत है,
सच तो हर लहजे में कड़वा ही होता है।
दोस्त वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं
क़िताब-ए-दिल का कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता,
दोस्त वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं,
.
.
जहाँ कुछ लिखा नहीं होता…!!
जीवन मे ‘ दो ‘ तरह के दोस्त ज़रूर बनाना
जीवन मे ‘ दो ‘ तरह के दोस्त ज़रूर बनाना ..
.
एक ‘ कृष्ण ‘की तरह, जो आपके लिए लड़ेगा नहीं पर ये ‘सुनिश्चित’ करेगा कि आप ही जीत जाए ..,
और ..
दुसरा ‘कर्ण’ की तरह जो आपके लिए तब भी लड़ेगा, जब आपकी ‘हार’ सामने दिख रही हो ..!!
#HappyFriendshipDay2020
दिल में इंतजार की लकीर छोड जायेगे
दिल में इंतजार की लकीर छोड जायेगे॥
आँखों में यादो की नमी छोड जायेगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन ……..
.
.
जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोड जायेगे.
वो बरसात में नहाना
वो बरसात में नहाना
वो साइकल पर रेस लगाना
वो पानी के छींटे उछालना
वो घर आकर फिर से नहाना
वो नहाने के बाद खा पीकर सो जाना
वो बचपन की यादे
वो लड़कप्पन की बरसाते
वो बरसात में भीगना
वो दोस्तो की महफिले
वो हसीन यादे,
वो खूबसूरत लम्हे अब नही मिलते
#HappyFriendshipDay
Don’t take rest after your first victory
“Don’t take rest after your first victory because if you fail in second,
.
.
.
more lips are waiting to say that your first victory was just luck.”
#apjabdulkalam #Quotes
पति पत्नी और मां
जब पति ने अपना पसीना पत्नि के दुपट्टे से पौछना चाहा
तो पत्नि बोली:-
दुपट्टा गंदा न करो !
जब पति ने अपना पसीना मां के दुपट्टे से पौछना चाहा
तो मां बोली:-
“ये गंदा है.. साफ़ देती हूं” !!
A Priceless Love…💝
Happy mother’s day
जब थामा था हाथ तेरा पहली बार
जब थामा था हाथ तेरा पहली बार…
.
.
.
लगा जैसे किसी ने सर्दी में ठिठुरते हाथों में चाय कि प्याली दे दी हो
💓💓💓💓
ए नसीब ज़रा एक बात तो बता
ए नसीब ज़रा एक बात तो बता…
.
.
.
तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है!