#पिता अर्थात वह लाठी,
जो छोटे पौधे को सीधा करने के लिए,
खड़ी और गड़ी रहती है, साथ-साथ…।
“माँ” एक ऐसी बैंक है
“माँ” एक ऐसी बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुख जमा कर सकते है।
#Mother #माँ #अम्मा
मैं वो फल हूँ जो अपनो के पत्थर से टूटा हूँ
तू रंज न कर मैं तुझसे नही खुद से रुठा हूँ..
मैं वो फल हूँ जो अपनो के पत्थर से टूटा हूँ..
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है
सफ़र में मुश्किलें आएँ तो जुर्रत और बढ़ती है
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है
मेरी कमज़ोरियों पर जब कोई तनक़ीद करता है
वो दुशमन क्यों न हो उस से मुहव्बत और बढ़ती है
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक़सर
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है
~ नवाज़ देवबन्दी
सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने
सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने
और झूठ हमेशा डरता है कोई उसे पहचान ना ले
चलो तुम कुछ बातें याद करके हमे गले लगा लो❤️
चलो तुम कुछ बातें याद करके
हमे गले लगा लो❤️
और मैं
कुछ बातें भूलकर मुस्कुरा लेती हूँ🤗….
गिरते परिंदों में भी फर्क देखती है दुनिया
गिरते परिंदों में भी फर्क देखती है दुनिया,
संभालती उसी को है जो मजबूत होता है….
लोग केवल वही सुनते हैं
स्पष्टीरण देने में
अपना समय मत
बर्बाद करिये…..
लोग केवल
वही सुनते हैं
जो वे सुनना चाहते हैं.
दिल खुद ढूंढ लेता है तेरी बेरुखी के बहाने
दिल खुद ढूंढ लेता है तेरी बेरुखी के बहाने।
तुम्हे अपनी सफाई में कुछ कहने की जरूरत नही।।