दिल कर रहा किसी को परेशान करूँ ☹️
.
.
.
.
बस पता चल जाए, कि सुकून से कौन
जी रहा है 😐
दिल कर रहा किसी को परेशान करूँ ☹️
.
.
.
.
बस पता चल जाए, कि सुकून से कौन
जी रहा है 😐
प्यार होना चाहिए मगर कैसा प्यार चाहिए!
प्यार ऐसा हो कि बस उसे एक नज़र देख ले और फिर कुछ देखने का मन करे. कि एक बार उसके गले से लिपट कर रो लें तो तमाम उम्र रोने की हसरत न करे. कि जिस शहर, जिस गली में उस से मिल ले वो शहर, वो गली हमारी गली हो जाए.
कि जब भी गुज़रों उन रास्तों से जिन पर कभी साथ चले थे तो उसका वहाँ होना महसूस हो सके. कि उसके बदन की ख़ुशबू वहाँ की फ़िज़ाओं से घुलता हुआ तुम में उतरता सा लगे. कि उसका नहीं होना भी होना सा लगे. हमेशा के लिए. हमेशा के लिए.
अब वक्त से शिकायतें मत रखिये न कि वह सही नहीं चल रहा,”हम बात नहीं कर पा रहे,तुम्हारी बकवास नहीं सुन पा रहा।”
.
.
उन दिनों को भी तो याद करिये न ज़नाब जब मैं घण्टों बोलती थी आपका ज़वाब सिर्फ़ ‘हूँ’ होता था और आंखें मोबाइल स्क्रीन पर…..
#शिक़ायत
तुम मेरी हर बात मानो
हर बार भरोसा करो
हर बार उतनी ही गर्माहट से हाथ गहो
तुम्हारे बोसे में
उतना ही तीखापन हो
हर बार
तुम चुप हो जाओ
लड़ो नहीं
यह कतई ज़रूरी नहीं
इन अपूर्णताओं के बदले में
क्या पता
हमें एक अदद ज़िन्दगी मिले एक साथ
एक दूसरे को पूरा बनाने को।
New High-tech Love Purpose
मैं तुझे “OTP” से
.
.
.
.
परमानेंट पासवर्ड बनाना चाहता हूँ
😜😝😜😝🤣😂
राजनीतिक प्रपोजल
नियंत्रण रेखा पार कर गया है तेरा इश्क़
.
.
.
.
.
दिल अब द्विपक्षीय वार्ता करना चाहता है !!
टीचर : सभी लड़कियो को तुम अपनी बहन मानो..
विद्यार्थी : मैं तो नहीं मानूंगा….
टीचर : क्यों…..???
विद्यार्थी : शादी का ख़र्चा और दहेज क्या तेरा बाप भरेगा….
😜😂😜😂
*आज का ज्ञान*
बकवास करने से मन हल्का हो जाता है ….
और सुनने वाले का सर भारी …..!!
.
.
.
इसे विज्ञान में ऊर्जा स्थान्तरण कहते है…!!
😂😜😜😜😜😜😜
कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है कि ज़िन्दगी अगर…
.
.
.
तेरी बाहों में गुज़र जाती तो “होम लोन” लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती……!!!!
😝😂😝😜🤣✌️