ना BJP से मतलब
न कांग्रेस से प्यार
युवा मांगे अपना अधिकार
केवल रोजगार

लोगों के ख्यालों से हटता जा रहा हूँ मैं
.
.
.
SSC का रिजल्ट होता जा रहा हूँ मैं
एक आते हैं आलसी लोग
फिर आते हैं बहुत आलसी लोग
.
.
और फिर आते हैं बिना सुलझाए इयरफोन इस्तेमाल करने वाले
भारतीय माता पिता सीधे माना नहीं करते हैं..
वो तो बस इतना कहते हैं…
.
.
” हम कौन होते हैं तुझे मना करने वाले..!”
😂😝😂😝😂
इन्सान अगर अपने उंगलियों का इस्तेमाल अपनी गलतियों को गिनने में करने लगेगा
तो
उसे दूसरों के पिछवाड़े में उँगली करने का समय ही नही मिलेगा..
😁🤣😝😝🤣🤣🤣
#आज_का_ज्ञान
क़िताब-ए-दिल का कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता,
दोस्त वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं,
.
.
जहाँ कुछ लिखा नहीं होता…!!
जीवन मे ‘ दो ‘ तरह के दोस्त ज़रूर बनाना ..
.
एक ‘ कृष्ण ‘की तरह, जो आपके लिए लड़ेगा नहीं पर ये ‘सुनिश्चित’ करेगा कि आप ही जीत जाए ..,
और ..
दुसरा ‘कर्ण’ की तरह जो आपके लिए तब भी लड़ेगा, जब आपकी ‘हार’ सामने दिख रही हो ..!!
#HappyFriendshipDay2020
मैनें मेरे एक दोस्त को फोन किया और कहा कि यह मेरा नया नंबर है, सेव कर लेना।
उसने बहुत अच्छा जवाब दिया और मेरी आँखों से आँसू निकल आए।
उसने कहा तेरी आवाज़ मैंने सेव कर रखी है। नंबर तुम चाहे कितने भी बदल लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तुझे तेरी आवाज़ से ही पहचान लूंगा।
अच्छे दोस्त को रूठने पर
हमेशा मनाना चाहिए
क्योंकि
.
.
वो कमीना
हमारे सारे राज़ जानता होता है🤣😜