Category: <span>सावन</span>

Category: सावन

Ant Tumhi Ho

अंत तुम्हीं हो,
आरम्भ भी तुम ही हो,
दुखो को मिटाने वाले,
खुशियो का प्रारम्भ भी तुम ही हो…!!!

ॐ तत्पुरूसाय विदमहे महादेवाय
धीमहि तन्नो रुद्र प्रचोदयात्

#सावन की करो तैयारी आ रहे है
#डमरू_धारी

#ॐ_नमः_शिवाय:
#जय_महाकाल
#हर_हर_महादेव

Tere Aane Ka Intajar Hai

तेरे आने का इंतजार है,
मन भीगने को फिर बेकरार है।

एहसास पिछले बार के,
रोम रोम सिहराता है।

खयाल खूबसूरत पलों का,
जब जब याद आता है।

तेरा जाना हर पल सताता है,
हे #सावन तूँ एक बार ही क्यों आता है

Mahadev

खरीद ले मेरी भक्ती को एेसी कोई माया नहीं है,
मेरे #महादेव के चरणों से बढ कर कोई छाया नहीं है !!
.
#हर_हर_महादेव 🙏🙏🙏
#सावन

Mere Sath Damaruwala Hai

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है|

ॐ नमः शिवाय।।

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
#सावन

Karu Kyun Fikra

करूँ क्यों फ़िक्र कि….

#मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी..
जहाँ होगी मेरे #महादेव की महफिल..

मेरी #रूह वहाँ मिलेगी..
श्रावण माह की शुभकामनाएं।
#सावन #महादेव #भोलेनाथ #महाकाल #हिंदी

ॐ नमः शिवाय

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है|

ॐ नमः शिवाय।।

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
#सावन