सुनो !
तू है गर #बारिश में तर,
तो नम सा दामन इधर भी है..
वहाँ बरस रही है घटा,
तो #अश्को का #सावन इधर भी है….!!
सुनो !
तू है गर #बारिश में तर,
तो नम सा दामन इधर भी है..
वहाँ बरस रही है घटा,
तो #अश्को का #सावन इधर भी है….!!
अंत तुम्हीं हो,
आरम्भ भी तुम ही हो,
दुखो को मिटाने वाले,
खुशियो का प्रारम्भ भी तुम ही हो…!!!
ॐ तत्पुरूसाय विदमहे महादेवाय
धीमहि तन्नो रुद्र प्रचोदयात्
#सावन की करो तैयारी आ रहे है
#डमरू_धारी
#ॐ_नमः_शिवाय:
#जय_महाकाल
#हर_हर_महादेव
तेरे आने का इंतजार है,
मन भीगने को फिर बेकरार है।
एहसास पिछले बार के,
रोम रोम सिहराता है।
खयाल खूबसूरत पलों का,
जब जब याद आता है।
तेरा जाना हर पल सताता है,
हे #सावन तूँ एक बार ही क्यों आता है
खरीद ले मेरी भक्ती को एेसी कोई माया नहीं है,
मेरे #महादेव के चरणों से बढ कर कोई छाया नहीं है !!
.
#हर_हर_महादेव 🙏🙏🙏
#सावन
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है|
ॐ नमः शिवाय।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
#सावन
करूँ क्यों फ़िक्र कि….
#मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी..
जहाँ होगी मेरे #महादेव की महफिल..
मेरी #रूह वहाँ मिलेगी..
श्रावण माह की शुभकामनाएं।
#सावन #महादेव #भोलेनाथ #महाकाल #हिंदी
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है|
ॐ नमः शिवाय।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
#सावन