Category: <span>आशिकी</span>

Category: आशिकी

हाथ की तरह गर्म और सुंदर होना चाहिए

उसका हाथ
अपने हाथ में लेते हुए मैंने सोचा
दुनिया को
हाथ की तरह गर्म और सुंदर होना चाहिए.

~ केदारनाथ सिंह

ज़रा सी देर को तुम अपनी आँखें दे दो मुझे

ज़रा सी देर को तुम अपनी आँखें दे दो मुझे
ये देखना है कि मैं तुम को कैसा लगता हूँ

=मुईन शादाब

दुआ करों मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ

दुआ करों मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ,
तुम्हे भी देख सकूँ, खुद को भी संभाल सकूँ।

– निदा फाजली

किसी से बस उतना ही दूर होना

किसी से बस उतना ही दूर होना की उसे आपकी अहमियत का एहसास हो जाए इतना भी दूर ना हो जाना की वो आप के बिना जीना सीख ले❗️