चाणक्य सा ज्ञानी हूॅ मैं
जनक सा स्वाभिमानी हूॅ मैं
मांझी सा जिद्दी हूॅ मैं
बोध गया में सिद्धि हूॅ मैं
आर्यभट्ट सा गणितज्ञ हूॅ मैं
अशोक स्तंभ के शेर की दहाड़ हूॅ मैं
मगध का साम्राज्य हूॅ मैं
शिक्षा केंद्र विक्रमशिला हूॅ मैं
अविचल अडिग बिहार हूॅ मैं ।।
#Bihardiwas