हज़ार वादें तो नहीं कर पाऊंगा तुमसे,
.
पर हर मुलाक़ात पे चाय जरूर पिलाऊंगा
ये वादा रहा…।☕❤️
हज़ार वादें तो नहीं कर पाऊंगा तुमसे,
.
पर हर मुलाक़ात पे चाय जरूर पिलाऊंगा
ये वादा रहा…।☕❤️
आप की सीधी-सादी बातों में चीनी के एक दाने भर की भी मिठास नहीं तो क्या हुआ साहिब!!
.
.
हम भी फीकी चाय शौक से पीते हैं!!
लाख मीठा हो तेरे शहर का पानी लेकिन,
.
.
हम तेरे शहर को चाय तो नहीं कह सकते !!
#चाय
कितनी ही इलायचियां पीस कर डालीं,
.
.
.
बग़ैर तेरे चाय में महक है ना लज्ज़त है…!! ❤️
फुर्सत मिली तो आयेंगे
और पियेंगे ज़रूर…
.
.
.
सुना है #चाय बनाती हो
तो गली महक उठती है…
जब थामा था हाथ तेरा पहली बार…
.
.
.
लगा जैसे किसी ने सर्दी में ठिठुरते हाथों में चाय कि प्याली दे दी हो
💓💓💓💓
तुझे दिसंबर में लगे मोहब्बत की ठंड,
.
.
.
.
और तू मुझे तड़पकर मांगे चाय की तरह..