घर, मोहल्ला, शहर, इश्क़
सब चीज छोड़ना पड़ा
.
.
.
रोटी महँगी थी,हर चीज से !!
रात भर चलती हैं उँगलियाँ मोबाइल पर
किताब सीने पे
रख कर सोये हुए एक जमाना हो गया…!!!
आज कल
इसी इंतजार में रहती हूं की
मिलेंगे अगर स्कूल के टीचर तो पूछुँगीं
ये साईन थीटा,कोस थीटा और
टेन थीटा का उपयोग कब करना है😂
अंग्रेजी बोलने का भूत जब दिमाग पर
चढ़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता है
टीचर कल तुम कोचिंग नहीं आये कहाँ थे
स्टुडेंट वो कल हमारे यहां मंदिर मे
ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना इसलिए नही आ पाया
टीचर ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब
स्टुडेट मतलब सुन्दर काण्ड था
टीचर अभी भी सदमे 🤪