जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाये गये,
जुल्म भी सहा हमने, और जालिम भी कहलाये गये!!
जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाये गये,
जुल्म भी सहा हमने, और जालिम भी कहलाये गये!!
जब भी खोला है ये माज़ी का दरीचा मैं ने
कोई तस्वीर ख़यालों में नज़र आती है
~फ़रह इक़बाल
काश अठखेलियां लेता कभी
तेरे प्यार से उफनते सागर में
रोम रोम हर्षित हो जाता तब
मिलता सुकून भरता तुझे पहलू में
बहुत रोयी वो उस शख़्स के जाने से
इश्क़ रहा होगा, यूं ही कोई जज़्बाती नहीं होता
इश्क़ में क्या तुम और क्या मैं
आप ही रूठिये, आप ही मानिये
और भी बहुत रंग हैं मोहब्बत के
हरेक आज़माइये, हरेक जानिये
कौन चाहे है अच्छा होना बग़ैर तेरे साथ के
चारागर से कह दीदार लिखे तेरा दवा के नाम पर
छोटी सी बात पे ख़ुश होना मुझे आता था
पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्ही से सीखा
~ज़ेहरा निगाह
मैं तुमसे बेहतर लिखता हूँ
पर जज्बात तुम्हारे अच्छे हैं
मैं खुश हरदम रहता हूँ
पर मुस्कान तुम्हारी अच्छी हैं
मैं अपने उसूलों पर चलता हूँ
पर ज़िद तुम्हारी अच्छी हैं
मैं एक बेहतर शख्सियत हूँ ,
पर सीरत तुम्हारी अच्छी हैं
मैं कितना भी कुछ कहता रहूँ
पर हर बात तुम्हारी अच्छी हैं
वजह को एक वजह पे ख़तम करेंगे
तुम सजा ऐसी देना
की हम बिन खता के खता को खत्म करेंगे