मुझे पसंद हैं
धूसर कत्थई होंठ
बिन काजल बड़ी आंखें
पसीने से धुला चमकता चेहरा
ख़ुश्क लहराते बाल
सादे कपड़े
भोली बातें
क्योंकि मैं
देह से परे रहकर
तुम्हारी आत्मा को चूमना चाहता हूं ।
थोड़ा ज़्यादा प्यार कर लेना
वो कहने लगे हम उम्र में बड़े हैं तुमसे…
.
.
.
तो हमने कहा तुम थोड़ा ज़्यादा प्यार कर लेना….!!
प्यार होना चाहिए मगर कैसा प्यार चाहिए
प्यार होना चाहिए मगर कैसा प्यार चाहिए!
प्यार ऐसा हो कि बस उसे एक नज़र देख ले और फिर कुछ देखने का मन करे. कि एक बार उसके गले से लिपट कर रो लें तो तमाम उम्र रोने की हसरत न करे. कि जिस शहर, जिस गली में उस से मिल ले वो शहर, वो गली हमारी गली हो जाए.
कि जब भी गुज़रों उन रास्तों से जिन पर कभी साथ चले थे तो उसका वहाँ होना महसूस हो सके. कि उसके बदन की ख़ुशबू वहाँ की फ़िज़ाओं से घुलता हुआ तुम में उतरता सा लगे. कि उसका नहीं होना भी होना सा लगे. हमेशा के लिए. हमेशा के लिए.
तुम मेरी हर बात मानो
तुम मेरी हर बात मानो
हर बार भरोसा करो
हर बार उतनी ही गर्माहट से हाथ गहो
तुम्हारे बोसे में
उतना ही तीखापन हो
हर बार
तुम चुप हो जाओ
लड़ो नहीं
यह कतई ज़रूरी नहीं
इन अपूर्णताओं के बदले में
क्या पता
हमें एक अदद ज़िन्दगी मिले एक साथ
एक दूसरे को पूरा बनाने को।
New High-tech Love Purpose
New High-tech Love Purpose
मैं तुझे “OTP” से
.
.
.
.
परमानेंट पासवर्ड बनाना चाहता हूँ
😜😝😜😝🤣😂
राजनीतिक प्रपोजल
राजनीतिक प्रपोजल
नियंत्रण रेखा पार कर गया है तेरा इश्क़
.
.
.
.
.
दिल अब द्विपक्षीय वार्ता करना चाहता है !!
जिस से मुकद्दर नही मिलता
मिलने की तरह
वो मुझसे पल भर
नही मिलता
दिल भी मिला तो
उस से मिला
जिस से मुकद्दर नही मिलता
Nataraj Pencil
आजकल 👉जिस उम्र
में #दिल टूट रहे है
…..
…..
…..
उस उम्र में 👉हमारी
नटराज penciil
टूटा करता था
😂😂😝😝😂
#Funny #jokes
#मस्ती_मज़ाक़
Dur Rahakar Bhi
सुनो दूर रहकर भी तुम्हारी
हर खबर रखते हैं ….😎
.
.
.
हम तुम्हें अपने करीब कुछ
इस कदर रखते हैं….!!!😘