कड़वा सच
गरीब आदमी जमीन पर बैठ जाये
तो वो जगह उसकी औकात कहलाती है
और अगर कोई धनवान बैठ जाये तो ये उसका बड़प्पन कहलाता है!🤔
शुभ रात्रि🙏🏻
कड़वा सच
गरीब आदमी जमीन पर बैठ जाये
तो वो जगह उसकी औकात कहलाती है
और अगर कोई धनवान बैठ जाये तो ये उसका बड़प्पन कहलाता है!🤔
शुभ रात्रि🙏🏻
सिर्फ झूठ को अच्छे लहजे की जरूरत है,
सच तो हर लहजे में कड़वा ही होता है।
मैनें मेरे एक दोस्त को फोन किया और कहा कि यह मेरा नया नंबर है, सेव कर लेना।
उसने बहुत अच्छा जवाब दिया और मेरी आँखों से आँसू निकल आए।
उसने कहा तेरी आवाज़ मैंने सेव कर रखी है। नंबर तुम चाहे कितने भी बदल लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तुझे तेरी आवाज़ से ही पहचान लूंगा।
एक आख़िरी मुलाक़ात को
बुलाया था उसने
मैं नहीं गया,
यूँ न जाकर
मैंने बचाये रखी
एक आख़िरी मुलाक़ात
~ पंकज विश्वजीत
शाम को जिस वक़्त ख़ाली हाथ घर जाता हूँ मैं
मुस्कुरा देते हैं बच्चे
.
.
.
और मर जाता हूँ मैं
बिना जिस्म को छुए
कोई रूह से लिपट जाए…
.
.
.
मेरे ख्याल में तो
वही सच्चा इश्क़ है..
तमाम प्रेम कविताओं
और
तरल सम्वेदनाओं के बावजूद
नहीं पकड़ पाए वो रंग
जिसमें डूब
एक अबोध बालक
बिल्ली के अक्ष्म बच्चे को
सहलाता है
छुप कर पालता है
और
उचित समय
दूर कहीं पेड़ के नीचे सुरक्षित छोड़
निर्लप्त चला आता है
फिर से कहीं और प्रेम बाँटने के लिए…
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है …
.
.
.
.
कुछ मजबूरियां , मोहब्बत से भी गहरी होती है ,
अच्छी यादों का आचार डालिए
और सालों साल रखिए
.
.
.
बुरी यादों की चटनी बनाइए
और दो दिन में खत्म कीजिए।
एक माता-पिता ने शादी में अपनी बेटी दे दी
.
.
लेकिन कुछ लोग टैम्पो में झांक रहे थे कि दहेज़ में क्या आया है………
😶😶😶