चलो ऐसा करते हैं
तुम मोम बन जायो
मै धागा बन जाऊं
तुम मुझ मे पिघल जायों
मै तुम मे जल जाऊं
#happy diwali
नफरत के इस दौर में
नफरत के इस दौर में प्यार के इतने दीप जलाओ…
.
.
.
आंच जब तेज हो जाए तो एक कप चाय बनाओ☕☕
#दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
एक दिया
एक दिया सीमा के रक्षक,
अपने वीर जवानों का.
एक दिया मानवता-रक्षक,
चंद बचे इंसानों का.
एक दिया विश्वास दे उनको,
जिनकी हिम्मत टूट गयी.
एक दिया उस राह में भी हो,
जो कल पीछे छूट गयी.
एक दिया जो अंधकार का,
जड़ के साथ विनाश करे.
एक दिया ऐसा भी हो,
जो भीतर तलक प्रकाश करे.
एक दिया सादा हो इतना,
जैसे साधु का जीवन.
एक दिया इतना सुन्दर हो,
जैसे देवों का उपवन.
एक दिया जो भेद मिटाए,
क्या तेरा क्या मेरा है.
एक दिया जो याद दिलाये,
हर रात के बाद सवेरा है.
एक दिया उनकी खातिर हो,
जिनके घर में दिया नहीं.
#Diwali #HappyDiwali
आओ फिर से दिया जलाएँ
भरी दुपहरी में अँधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।
हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्त्तमान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।
~ अटल बिहारी वाजपेयी
#Deepavali #MannKiBaat
दिया जला देना मेरे मन
एक तमन्ना की तुलसी पर
इक रस्मों की रंगोली पर
इक अपनेपन के आँगन में
एक कायदों की डोली पर
ख्वाब देखती खिड़की पर
इक खुले ख़यालों की छत पर भी
एक सब्र की सीढ़ी ऊपर
इक चाहत की चौखट पर भी
-राज जैन
चलो आज फिर दीप जलाया जाए
चलो आज फिर दीप जलाया जाए
किसी रोते हुए को मनाया जाए
पोंछ कर उनकी आंखों की उदासी को
जख्मों पर मरहम लगाया जाए
भूल जाये सब गिले शिकवे पुराने
आओ मिलकर दीपों का त्यौहार मनाया जाए
सरहद पर शहीद होने वालों के नाम
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाए
#Deepotsav2019
#HappyDeepavali
चलो मिलकर दीवाली कुछ इस तरह मनाएं
चलो मिलकर दीवाली कुछ इस तरह मनाएं,
.
.
.
दिये तो जलाएं,पर किसी का दिल ❤️ न जलाएं…
❤️😍😘🙈
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
✳पूजा से भरी थाली हो ✳
✳ चारो ओर खुशहाली हो ✳
✳ आपकी कोई इच्छा न खाली हो ✳
✳ आओ मिलकर कुछ इस तरह ✳
✳ मनाये ये दिन कि हर एक के ✳
✳ चेहरे पर मुस्कान और ✳
✳ सबसे सुन्दर आपकी ✳
✳ ये #दिवाली ✳हो ✳
#Diwali की हार्दिक शुभकामनाएं सभी को
सोने की चीज खरीदनी है
#धनतेरस में इस बार कुछ सोने की चीज खरीदनी है ।
.
.
सोच रहा हूं दो तकिया खरीद लूं ।
😋😋
#Dhanteras
आप लोगो पर इतना धन बरसे
आप लोगो पर इतना धन बरसे
.
.
.
अगले बरस #इनकम_टैक्स को डालने पड़े छापे..😂😂
#धनतेरस
Happy #Dhanteras