वो दुनिया के सबसे बेहतरीन
इंसान है जिन्हे मैं जानता हूं
जिनके छुपे हुए अनंत
प्यार को भी मै पहचानता हूं
पकड़कर उंगली बचपन मे
चलना सिखाया था जिन्होंने
आज मै उन्हें खुद की
सबसे बड़ी पहचान मानता हूं
वो दुनिया के सबसे बेहतरीन
इंसान है जिन्हें मै जानता हूँ❤
वो दुनिया के सबसे बेहतरीन
पिताजी गणित हैं,और माँ?
पिताजी गणित हैं,
कठिन, समझ में नहीं आते
लेकिन सत्य भी वही हैं।
और माँ?
माँ, प्रेम है, साहित्य है।
माँ, एक कहानी सुनाती है,
जोकि काल्पनिक है।
जिससे हम सीखते हैं सत्य
और समझने लगते हैं गणित…
~देवेंद्र पाण्डेय(@SankrityaDev)
धूप में बाप तपता हैं
धूप में बाप तपता हैं
चूल्हें पे मां जलती है
तब जाकर दोस्तों
घर में औलाद पलती है
#FathersDay
#HappyFathersDay
पिता जैसा कोई नही
मुश्किल से मुश्किल वक़्त में भी आँख भिगोई नही
ज़माने ने माँ को बड़ा बताया पर #पिता जैसा भी कोई नही
#FathersDay
#HappyFathersDay
पिता और पुत्र
#पिता की मूर्ति में जो छेद दिख रहे है
उन्ही से निकले गए टुकड़ों से बनी है पुत्र की मूर्ति !
बस ऐसे ही तो गढ़ता है
हर एक पिता अपनी संतान को !
#FathersDay
#HappyFathersDay
मै हल ढूंढता रहा..
मै हल ढूंढता रहा..
वे हल चलाते रहे…
#पिता
हल: समाधान, कृषि यंत्र
#FathersDay
#HappyFathersDay
घर परिवार की बड़ी से बड़ी दिक्कतों
#पिता
घर परिवार की बड़ी से बड़ी दिक्कतों तकलीफों व दुखो का आंख में आंसू लाए बिना सामना करना
और
अंदर से एकदम टूटने के बावजूद भी परिवार के आगे खुद को कभी कमजोर नहीं दिखाई देने देना ……..
#FathersDay
#HappyFathersDay
तेरे शहर से अच्छा तो मेरा गांव है
तेरे शहर से अच्छा तो मेरा गांव है,
जहाँ घर No. से नहीं,
#पिता के नाम से पहचाने जाते हैं…
#FathersDay
#HappyFathersDay
पिता क्या है
#पिता = पिता जीवन है, सम्बल है, शक्ति है,
#पिता = पिता सृष्टी मे निर्माण की अभिव्यक्ती है,
#पिता = अँगुली पकडे बच्चे का सहारा है,..
#पिता = कभी कुछ खट्टा कभी खारा है,
#पिता = पिता पालन है, पोषण है, परिवार का अनुशासन है,
#पिता = पिता रोटी है, कपडा है, मकान है,
#पिता = पिता छोटे से परिंदे का बडा आसमान है,
#पिता = अप्रदर्शित-अनंत प्यार है,
#पिता = पिता है तो बच्चों को इंतज़ार है,
#पिता = पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं,
#पिता = पिता है तो बाज़ार के सब खिलौने अपने हैं,
#पिता = पिता से परिवार में प्रतिपल राग है,
#पिता = पिता से ही माँ की बिंदी और सुहाग है,
#पिता = पिता परमात्मा की जगत के प्रति आसक्ती है,
#पिता = पिता गृहस्थ आश्रम में उच्च स्थिती की भक्ती है,
#पिता = पिता अपनी इच्छाओं का हनन और परिवार की पूर्ती है,
#पिता = पिता रक्त निगले हुए संस्कारों की मूर्ती है,
#पिता = पिता एक जीवन को जीवन का दान है,
#पिता = पिता दुनिया दिखाने का एहसान है,
#पिता = पिता सुरक्षा है, अगर सिर पर हाथ है,
#पिता = पिता नहीं तो बचपन अनाथ है,
#पिता = पिता नहीं तो बचपन अनाथ है…..!