Tag: <span>diwali kavita</span>

Tag: diwali kavita

एक दिया

एक दिया सीमा के रक्षक,
अपने वीर जवानों का.

एक दिया मानवता-रक्षक,
चंद बचे इंसानों का.

एक दिया विश्वास दे उनको,
जिनकी हिम्मत टूट गयी.

एक दिया उस राह में भी हो,
जो कल पीछे छूट गयी.

एक दिया जो अंधकार का,
जड़ के साथ विनाश करे.

एक दिया ऐसा भी हो,
जो भीतर तलक प्रकाश करे.

एक दिया सादा हो इतना,
जैसे साधु का जीवन.

एक दिया इतना सुन्दर हो,
जैसे देवों का उपवन.

एक दिया जो भेद मिटाए,
क्या तेरा क्या मेरा है.

एक दिया जो याद दिलाये,
हर रात के बाद सवेरा है.

एक दिया उनकी खातिर हो,
जिनके घर में दिया नहीं.

#Diwali #HappyDiwali

आओ फिर से दिया जलाएँ

भरी दुपहरी में अँधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।

हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्त्तमान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।

~ अटल बिहारी वाजपेयी

#Deepavali #MannKiBaat

दिया जला देना मेरे मन

एक तमन्ना की तुलसी पर
इक रस्मों की रंगोली पर
इक अपनेपन के आँगन में
एक कायदों की डोली पर
ख्वाब देखती खिड़की पर
इक खुले ख़यालों की छत पर भी
एक सब्र की सीढ़ी ऊपर
इक चाहत की चौखट पर भी

-राज जैन