मासूमियत का इससे पवित्र
प्रमाण कहीं देखा है ????
एक बच्चे को
उसकी माँ मार रही थी
और बचाने के लिये बच्चा
माँ को ही पुकार रहा था…
मासूमियत का इससे पवित्र
प्रमाण कहीं देखा है ????
एक बच्चे को
उसकी माँ मार रही थी
और बचाने के लिये बच्चा
माँ को ही पुकार रहा था…
आज का घंटा 🔔 ज्ञान
.
“जो आदमी आजकल के समय में single है……
वो ‘चन्दर शेखर आज़ाद’ से भी ज्यादा ‘आज़ाद’ है!”
गलती से काली लड़कियो को खूबसूरत कह के देखो
ऐसे खुश होती है मानो उसे खूबसूरत नही,
जन्नत की हूर या बहारों की मल्लिका कह दिया हो
😂😂😜
#sorry
ये लड़कियां जो पुरे साल मुह को कपडे से ढक एक्टिवा पे घूमती रहती है न…..इन्ही मोहतरमा को ससुराल में घूँघट से परहेज होता है।
😜😜😋
प्यार में हारे लोग मर जाते है ,
मुझे लगता है
बहुत बड़े बेवकूफ हैं
वहीं से तो एहसास का सुहाना सफर शुरू होता हैं
पाने खोने से बहुत ऊपर!
उम्र और ओहदे में,कौन कितना बड़ा है फर्क नहीं पड़ता,लहजे में कौन कितना झुकता है फर्क ये पड़ता है
जीवन का असली आनंद तो नादान ही लेता है, समझदार तो हमेशा समझदारी में ही उलझा रहता है
छू लिया तुमने मुझे कुछ इस तरह एक ख्वाब में
ख्वाब में ही रह गये हम आँख खुल जाने के बाद
#jio में 1gb डाटा खत्म होने बाद #net ऐसे चलता है ….
जैसे***
वरमाला लेकर चलती हुई दुल्हन..😂😂👊👊
गुस्से में जो इंसान छोड़ जाये वो वापस आ सकता है,
लेकिन मुस्कुराकर छोड़कर जाने वाला इंसान कभी वापस नही आता..!!✍