मैं चाहता हूँ की तुम्हारे छठ का दउरा
.
.
.
.
.
.
मैं उठाऊ
#Chhath #Love #Proposal
गणेश करें शुभ, धन धान्य भरें लक्ष्मी
मिट्टी के जलाए दीपक, जगमग करे हैं घर भी
तमस का हो अंत, रोशन हो सारा जग भी,
ये दीपावली लाए वैभव,ऐसी कामना करें सब ही।।
चलो ऐसा करते हैं
तुम मोम बन जायो
मै धागा बन जाऊं
तुम मुझ मे पिघल जायों
मै तुम मे जल जाऊं
#happy diwali
नफरत के इस दौर में प्यार के इतने दीप जलाओ…
.
.
.
आंच जब तेज हो जाए तो एक कप चाय बनाओ☕☕
#दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
एक दिया सीमा के रक्षक,
अपने वीर जवानों का.
एक दिया मानवता-रक्षक,
चंद बचे इंसानों का.
एक दिया विश्वास दे उनको,
जिनकी हिम्मत टूट गयी.
एक दिया उस राह में भी हो,
जो कल पीछे छूट गयी.
एक दिया जो अंधकार का,
जड़ के साथ विनाश करे.
एक दिया ऐसा भी हो,
जो भीतर तलक प्रकाश करे.
एक दिया सादा हो इतना,
जैसे साधु का जीवन.
एक दिया इतना सुन्दर हो,
जैसे देवों का उपवन.
एक दिया जो भेद मिटाए,
क्या तेरा क्या मेरा है.
एक दिया जो याद दिलाये,
हर रात के बाद सवेरा है.
एक दिया उनकी खातिर हो,
जिनके घर में दिया नहीं.
#Diwali #HappyDiwali
भरी दुपहरी में अँधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।
हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्त्तमान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।
~ अटल बिहारी वाजपेयी
#Deepavali #MannKiBaat
एक तमन्ना की तुलसी पर
इक रस्मों की रंगोली पर
इक अपनेपन के आँगन में
एक कायदों की डोली पर
ख्वाब देखती खिड़की पर
इक खुले ख़यालों की छत पर भी
एक सब्र की सीढ़ी ऊपर
इक चाहत की चौखट पर भी
-राज जैन
चलो आज फिर दीप जलाया जाए
किसी रोते हुए को मनाया जाए
पोंछ कर उनकी आंखों की उदासी को
जख्मों पर मरहम लगाया जाए
भूल जाये सब गिले शिकवे पुराने
आओ मिलकर दीपों का त्यौहार मनाया जाए
सरहद पर शहीद होने वालों के नाम
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाए
#Deepotsav2019
#HappyDeepavali
कैडबरी वाले चाहे जितना ऐड कर ले फिर भी “दीपावली”
में
.
.
.
‘सोन पापड़ी’ का मार्केट हिला नहीं सकते😂😂😂
#HappyDiwali
इस #Diwali जो भी सरकारी नौकरी वाले भाई/अंकिल गांव आ रहे हैं कृपया,
“छात्रों एवं बेरोजगार स्टूडेंट्स को ज्ञान न बाटें ! उनको भी दिवाली के मजे लेने दें।” 🙏
– (बेरोजगार संघ एवं छात्र संगठन द्वारा दीवाली पर जनहित में जारी। 😂😜)