“कभी हमसे भी पूछ लिया करो हाल-ए-दिल,
कभी हम भी तो कह सकें दुआ है आपकी”
इस दुनिया में ३ तरह के लोग होते हैं
इस दुनिया में ३ तरह के लोग होते हैं
१-“पोज़ेटिव” जो आगे बढ़ने में मदद
करते हैं
२-“नेगेटिव” जो आगे बढ़ने से रोकते हैं
और
३- “रिलेटिव”जो पोज़ेटिव और निगेटिव
दोनो की कचरा कर देते हैं 😥😒
बेफिक्र सी सुबह
बेफिक्र सी सुबह,
और गुनगुनाहट शामों की..
ज़िन्दगी खूबसूरत है अगर
आदत हो मुस्कुराने की !
सुप्रभात💐💐
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं ज़िन्दगी के सफ़र में,
मंज़िल तो वहीँ है जहां ख्वाहिशे थम जाए..।।
जो महकता है उसे कौन बुझा सकता ह
फूंक मारकर हम दिए को बुझा सकते है
पर अगरबत्ती को नहीं,
क्योंकि जो महकता है उसे कौन बुझा सकता है…
और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।
तुम और मैं दो नहीं, एक होते हैं
मुक्तलिफ है इश्क़ का गणित यारों
यहाँ तुम और मैं दो नहीं, एक होते हैं
पेड़ काटने आये हैं कुछ लोग
पेड़ काटने आये हैं कुछ लोग,
मेरे #गाँव में …!!
अभी धूप बहुत तेज है कहकर
बैठे हैं उसकी #छाँव में…..!!
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होत
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते.. लेकिन
-.-
-.-
-.-
-.-
कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं
जो पूरी उम्र याद रहता हैं………..!!
आंखे कितनी भी छोटी क्यु ना हो,
आंखे कितनी भी छोटी क्यु ना हो,
ताकत तो उसमे सारे आसमान देखने कि होती हॆ…