मौसम में मस्त अजीब सी खुमारी छा रहीं हैं
.
.
सुना है कि मोहब्बत की फरवरी आ रही है
मौसम में मस्त अजीब सी खुमारी छा रहीं हैं
.
.
सुना है कि मोहब्बत की फरवरी आ रही है
मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना
यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है
~ बशीर बद्र
मैं तुम्हारा नाम पुकारूँ
तुम महक-महक जाओ
मैं बनाऊं एक कविता
तुम कलाम की स्याही बन जाओ
–नेहा नूपुर
तुझे दिसंबर में लगे मोहब्बत की ठंड,
.
.
.
.
और तू मुझे तड़पकर मांगे चाय की तरह..
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर
.
.
.
.
वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है।
सुनो तुम्हारा नाम बोरो प्लस रख दूँ क्या..!!
.
.
.
तुम्हारे बिना ज़िंदगी रूखी रूखी सी लगती है।
😂😄🤣
चेहरा खूबसूरत हैं तो आशिक़ों की कमी नहीं
.
.
.
.
तलाश उनकी हैं जो झुर्रियों को भी दिल से चूमे
कक्षा के सबसे
उद्दंड लड़कों को
कक्षा की सबसे
शांत लड़कियों से
प्रेम होता है
सबसे शांत लड़कियाँ
प्रेम में पड़कर
उद्दंड हो जाती हैं
सबसे उद्दंड लड़के
प्रेम में पड़कर
शांत हो जाते हैं
~ देवेंद्र दांगी
जब प्रेम का इज़हार करेंगे हम
हमारी कोई भी महान उपलब्धि
काम नहीं आएगी
काम आएगा सिर्फ़
स्त्री के क़दमों में बैठ
काँपते हाथों से फूल देना