रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं ज़िन्दगी के सफ़र में,
मंज़िल तो वहीँ है जहां ख्वाहिशे थम जाए..।।
जो महकता है उसे कौन बुझा सकता ह
फूंक मारकर हम दिए को बुझा सकते है
पर अगरबत्ती को नहीं,
क्योंकि जो महकता है उसे कौन बुझा सकता है…
और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।
पेड़ काटने आये हैं कुछ लोग
पेड़ काटने आये हैं कुछ लोग,
मेरे #गाँव में …!!
अभी धूप बहुत तेज है कहकर
बैठे हैं उसकी #छाँव में…..!!
एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता…
हमेशा,एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है…!!
आप और तुम में फर्क
आप और तुम में बहुत फर्क होता है
आप के सामने दुःख बयान नहीं किया जा सकता
पर तुम के सामने दिल खोल कर रख सकते हैं
मीठा झूठ
मीठा झूठ ‘ बोलने से अच्छा है ‘ कड़वा सच ‘ बोला जाए
इससे आपको ‘ सच्चे दुश्मन ‘ जरूर मिलेंगे लेकिन ‘ झूठे दोस्त ‘ नहीं
मासूमियत का इससे पवित्र प्रमाण
मासूमियत का इससे पवित्र
प्रमाण कहीं देखा है ????
एक बच्चे को
उसकी माँ मार रही थी
और बचाने के लिये बच्चा
माँ को ही पुकार रहा था…
प्यार में हारे लोग मर जाते है
प्यार में हारे लोग मर जाते है ,
मुझे लगता है
बहुत बड़े बेवकूफ हैं
वहीं से तो एहसास का सुहाना सफर शुरू होता हैं
पाने खोने से बहुत ऊपर!